भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा ने पटना में अपना गाना ‘कॉल करें क्या’ का खोली राज, बोली…

पटना। बिहार की धरती गौरवशाली है और आगे भी बिहार का गौरव दुनिया में रहेगा। इसलिए मुझे बिहारी कहलाना गर्व की बात लगती है। बिहारी एक ब्रांड है सभ्यता, ज्ञान और अपनेपन का। मैं पटना से आती हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है। उक्त बातें आज भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने राजधानी में बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैगशिप स्टोर के कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान अक्षरा को देखने के लिए स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो अक्षरा के दीदार को बेताब नजर आये।


अक्षरा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस के डिमांड पर उनके साथ सेल्फियां ली और उनकी फरमाइस पर गाने भी गाये। मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की। साथ ही अक्षरा ने बीते दिनों रिलीज अपने चार्टबस्टर गाना ‘कॉल करें क्या’ के राज को रिवील किया। अक्षरा ने कहा कि उक्त गाना मेरे दोस्तों के साथ गॉसिप का नतीजा है। तब हम लोग आपस में एक दोस्त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्या। यहीं से ये कंसेप्ट आया, जो हम अक्सर अंजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं। शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने प्यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया। अक्षरा ने भोजपुरी पर द्विअर्थी संवाद के पत्रकारों के सवाल पर कहा कि भोजपुरी सिनेमा में ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हां, म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ जगहों पर ऐसी चीजें हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए सरकार को आगे कर सेंसर बना कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए।

About Post Author

You may have missed