पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने किया ब्रह्मजन सुपर 100 की शुरूआत, जांच परीक्षा 29 मार्च को

पटना। ब्रह्मजन चेतना मंच के द्वारा ब्राह्मण व भूमिहार छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित ब्रह्मजन विद्यापीठ से संचालित होने वाले ब्रह्मजन सुपर 100 की लांचिंग राजधानी पटना के आईएमए हॉल में बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर 30 के संस्थापक अभ्यानंद ने की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ब्रह्मजन सुपर 100 एक सामाजिक प्रयास है। इसके तहत ब्राह्मण और भूमिहार समाज के उन छात्र-छात्राओं को फायदा होगा, जो कहीं न कहीं अर्थ और दूसरी वजहों से पिछड़े हैं। ब्रह्मजन सुपर 100 में सरकार का कोई योगदान नहीं होगा। इसमें ब्रह्मजन समाज के समर्थवान लोग आगे आकर अर्थ और ज्ञान से लोगों की मदद करेंगे। वहीं अभ्यानंद ने महात्मा गांधी का जिक्र किया और सुपर 30 के बारे में भी चर्चा की।
गौरतलब है कि ब्रह्मजन सुपर 100 के लिए 29 मार्च को जांच परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सासाराम, सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, मोकामा, बरबीघा, लखीसराय, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर और मोतिहारी में किया जायेगा। इसके जांच परीक्षा में सफल ब्रह्मजन समाज के 100 छात्र और 50 छात्राओं को नि:शुल्क रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी, जिसके ऐकेडमिक मेंटर अभ्यानंद होंगे। इस मौके पर पूर्व डीजीपी अभ्यानंद के अलावे डॉक्टर सहजानंद, बालमुकुंद शर्मा, पंडित जी पांडे, संतोष तिवारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed