बिहार सरकार का बड़ा फैसला : अनुकंपा का लाभ नहीं लेने वालों को रिटायरमेंट की तिथि तक परिवार को मिलेगा पूरा वेतन

पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद के दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक, जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रतिदिन गहन समीक्षा कर सुधारात्मक कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है और अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिमांड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। हॉस्पिटल्स में क्वालिटी आॅफ ट्रीटमेंट बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अगर दुर्भाग्यवश किसी सरकारी सेवक की मृत्यु हो जाती है और यदि उनके परिजन अनुकंपा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो उनके रिटायरमेंट की तिथि तक उनके परिवार को पूरा वेतन मिलेगा। इसे विशेष पारिवारिक पेंशन कहा जाएगा और उसके बाद पारिवारिक पेंशन भी मिलेगी। सरकार के स्तर से जो भी सहायता संभव है, वह दी जायेगी।
कोरोना के 2190 नए मामले, कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,536 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 27,844 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 67.73 प्रतिशत है। 26 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 812 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 25 जुलाई एवं पूर्व के 1,380 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,011 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,236 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,70,560 है। श्री सिंह ने आगे बताया कि पीएचसी लेवल पर ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके।
कुल 22,143 वाहन किए गए जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और 06 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 825 वाहन जब्त किये गये हैं और 18 लाख 65 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूली गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 38 कांड दर्ज किये गये हैं और 40 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 22,143 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 05 करोड़ 21 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 12,152 व्यक्तियों से 06 लाख 07 हजार 600 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,20,210 व्यक्तियों से 60 लाख 10 हजार 500 रुपए की जुर्माना वसूली की गयी है।

About Post Author

You may have missed