BIHAR : बरौनी और ग्वालियर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 1 मई तक

हाजीपुर। 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 01 मार्च से 30 अप्रैल तथा 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी का विस्तार 02 मार्च से 01 मई तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी ग्वालियर से 12 बजे प्रस्थान कर डबरा, दतिया, झांसी, उरई, कालपी, पोखरायां, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, दूसरे दिन बस्ती से 00.37 बजे, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर तथा दलसिंहसराय से 11.19 बजे छूटकर 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी बरौनी से 18.45 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा तथा डबरा से 19.13 बजे छूटकर 20.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

About Post Author

You may have missed