फुलवारी से कुल 31 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, नामांकन के अंतिम दिन 12 लोगों ने दाखिल की उम्मीदवारी

फुलवारी सुरक्षित सीट से तीन पूर्व प्रमुखों के पर्चे दाखिल होने से मुकाबला दिलचस्प


फुलवारी शरीफ। बिहार विधान सभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए फुलवारी सुरक्षित सीट से अंतिम दिन 12 लोगों ने चुनावी समर में उतरने का फैसला करते हुए अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है, जिसके बाद अब तक इस सीट से 31 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है। वही शनिवार को उम्मीदवारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी होगी, उसके बाद तय हो जायेगा कि कितने उम्मीदवार मैदान में बचेंगे।
शुक्रवार को सत्यम कुमार रजक- भारतीय आम अवाम पार्टी, सुरेन्द पासवान- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, निकेश कुमारी- निर्दलीय, मनोहर प्रकाश चौधरी- निर्दलीय, कैलाश पासवान- राष्ट्रीय जागृति पार्टी, सुनैना देवी- निर्दलीय, प्रतिमा कुमारी- निर्दलीय, रवि कुमार- द प्लूरल्स पार्टी, सुरेश पासवान-लोजपा, राम नाथ राम- भारतीय राष्ट्रीय दल, अमर पासवान- निर्दलीय, कमलेश कांत चौधरी- भारतीय लोक चेतना पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सभी ने ब्लॉक परिसर में बनाये गये नामांकन के निर्धारित स्थल पर पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल के समकक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। वहीं अंतिम दिन के नामांकन के बाद स्थिति सामने आई है कि फुलवारी प्रखंड के तीन-तीन पूर्व प्रमुख रह चुके लोगों ने इस सुरक्षित सीट से पर्चा दाखिल किया, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

About Post Author

You may have missed