पटना एम्स में मंत्री कपिलदेव कामत समेत कोरोना से 5 लोगों की मौत, 12 नए मामले सामने आये

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को बिहार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत समेत 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी। पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी की वजह से अस्पताल में उनकी डायलिसिस हो रही थी और ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे कपिलदेव कामत मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे। तबियत खराब होने की वजह से जेडीयू ने इस बार उनकी बहू मीना कामत को टिकट दिया है। वहीं नए मरीजों में 12 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री 70 वर्षीय कपिल देव कामत की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गयी। गुरुवार देर रात रात 1:50 बजे पटना एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। कपिलदेव कामत कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही वो किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। कई दिनों पहले हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके आलावा दरभंगा के 72 वर्षीय गोपाल जी सहाय, मोतिहारी के 48 वर्षीय महेश्वर प्रसाद, बक्सर के 80 वर्षीय गौरीशंकर सिंह जबकि बिहारशरीफ के 78 वर्षीय सुदामा प्रसाद की मौत हो गयी है। वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना, सीतामढ़ी, सहरसा, नालंदा, गया, रोहतास, मधेपुरा, वैशाली के मरीज शामिल हैं। साथ ही एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed