फतुहा : पानी के लिए शहर में मची हाहाकार, कई जगह फटी है पाईप

फतुहा। पिछले कई दिनों से पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा हुआ है। शहर के अंदर कई वार्डों के घरों में नल का पानी नहीं पहुंच रही है। लोग इस भीषण गर्मी में चापाकल के सहारे पेयजल की व्यवस्था करने को मजबूर हैं। लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो शहर के अंदर कई वार्डों में पेयजल पहुंचाने वाली पाईप फटी हुई है, जिसके कारण पानी घरों में पहुंचने से पहले ही जहां-तहां बहकर बर्बाद हो जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस बात की शिकायत लेकर जल परिषद के कार्यालय पहुंचते हैं तो बताया जाता है कि पाइप मरम्मती के बाद ही पानी मिल पाएगा। लेकिन अभी तक पाइप की मरम्मत नहीं की गई है। जल पर्षद के कर्मियों से पूछा गया तो बताया गया कि शहर के अंदर बिजली पोल लगाए जा रहे हैं। बेतरतीब तरीके से लगाने के कारण पाइप कई जगहों पर फट गयी है। मरम्मत होते ही घरों तक पानी पहुंचने लगेगा।

About Post Author

You may have missed