फतुहा: ठंड में जमीन पर बैठाकर दिया जा रहा प्रशिक्षण, आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया हंगामा

फतुहा। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में कंपकंपाते ठंड में जमीन पर बैठने को लेकर सेविकाओं ने जमकर हंगामा किया तथा बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। विदित हो कि सेविकाओं को मोबाइल एप से जोड़ने के लिए तीसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दनियावां व फतुहा प्रखंड के सेविकाओं को संयुक्त रुप से दी जा रही है। संख्या अधिक रहने के कारण प्रशिक्षण के समय सेविकाओं को खुले परिसर में कंपकंपाते ठंड के बीच जमीन पर बैठने को मजबूर होना पड़ता है। उपस्थित सेविकाओं ने बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की तथा प्रशिक्षण करवाने की बात कही। वहीं प्रकाश पर्व में ड्यूटी कर रहे सीडीपीओ अनीता जायसवाल ने फोन पर बताया कि कार्यालय में जगह के अभाव में ही प्रशिक्षण के समय जमीन पर बैठने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी से एक सभागार बाल विकास परियोजना कार्यालय में लिखित रुप से बनवाने की मांग की गयी है।

About Post Author

You may have missed