सुमो और पीके के बीच जारी ‘तनातनी’ का पटाक्षेप करने की कोशिश, नीतीश ने कहा- एनडीए में सब ठीक ठाक है

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बीच जारी तनातनी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक लाईन में इस तनातनी का पटाक्षेप करने की कोशिश की है। सीएम नीतीश ने मंगलवार को इस मुद्दे पर बस इतना ही कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सब ठीक ठाक है। नीतीश का यह बयान उस समय आया, जब जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, एनडीए में सब ठीक है। बता दें प्रशांत ने अगले वर्ष प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को अधिक संख्या में सीटें दिये जाने संबंधी बयान दिया था, जिसके बाद राजग साझेदारों के बीच तनातनी हो गयी। कहा तो यह भी जा रहा है कि झारखंड में जनता द्वारा भाजपा को रिजेक्ट कर दिए जाने के कारण जदयू बिहार में बड़े भाई की भूमिका में रहना चाहता है और जदयू ऐसे समय के लिए काफी दिनों से इंतजार में थी। जब भाजपा के बड़े नेता पीएम मोदी के चेहरे पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। भाजपा के दिवंगत नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर नीतीश कुमार शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में जदयू और भाजपा के कई मंत्री और नेता भी शामिल हुए।
रविवार को उस समय विवाद पैदा हो गया था, जब प्रशांत किशोर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के को दिये साक्षात्कार में कहा था कि उनकी पार्टी को अगले वर्ष प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। प्रशांत पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने सोमवार को कुछ ट्वीट कर कहा था कि विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। उन्होंने हालांकि किसी विचाराधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाला व्यवसाय चलाते हुए राजनीति में आये लोगों द्वारा गठबंधन धर्म का उल्लंघन करने पर नाराजगी जतायी। जाहिर तौर पर उनका इशारा प्रशांत किशोर की ओर था।

About Post Author

You may have missed