पीएम मोदी से मिले भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री, कहा- बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

पटना। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दो दिनों से दिल्ली प्रवास पर हैं। दोनों उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात के बाद आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात में बिहार से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। इसमें किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में चल रहे तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। बता दें बीते दिनों एयरपोर्ट के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि भाजपा जब मंत्रिमंडल विस्तार चाहेगी, तब हो जाएगा। भाजपा के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार में लेटलतीफी हो रही है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लेने गए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बिहार की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसा काम करिए जिससे समाज के सभी वर्गों को उसका लाभ मिले। तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को कहा है। दोनों उपमुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को राष्ट्रपति के अलावा स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी।

About Post Author

You may have missed