पिक्चर अभी बाकी है : पटना में छा गए लालू, अब लालू का हीरो वाला लुक आया सामने

पटना। दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब देश भर की नजर बिहार पर टिक गई है। यहां इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं राजद-जदयू में महीनों से चले रहे सियासती पोस्टर वार अब जोर पकड़ने लग है। रोज नए पोस्टर जारी कर दोनों दल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। अब राजद के पोस्टर के जवाब में राजधानी पटना के मुख्य चौराहों पर लालू को नए रूप में दिखाया गया है, जिससे बरबस लोगों की नजरें उक्त पोस्टर पर जा टिक रही है। मुख्य चौराहे पर लगाए गए पोस्टर बहुत ही कलरफुल और मजेदार है, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव को गॉगल्स लगाए हीरो की तरह दिखाया गया है और पोस्टर में लिखा है- लारा फिल्मस प्रेजेंट्स ठग्स आफ बिहार। पोस्टर के नीचे लिखा है जरा याद करो वो कहानी पुरानी। पटना के मुख्य चौराहे डाकबंगला और आयकर गोलंबर पर यह पोस्टर लगाया गया है, जो इतना मजेदार है कि सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि पोस्टर किसने लगवाया है, ये पता नहीं चल सका है। क्योंकि पोस्टर पर किसी का नाम नहीं है।
पोस्टर के बारे में जदयू नेता सह मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टर किसने लगाया है, ये तो पता नहीं, लेकिन पोस्टर में जिस भावना का प्रकटीकरण किया गया है वो लालू प्रसाद के शासनकाल का सच है। ठग्स आफ हिंदुस्तान में जो दिखाया गया है। उस सिनेमा की ही तरह 1990 से 2005 तक जिस तरह की परेशानी बिहार की जनता ने झेला है, उसी का प्रकटीकरण है। बता दें जदयू के सिंहासन वाले पोस्टर के जवाब में राजद ने मंगलवार को दो नया पोस्टर जारी किया था। एक पोस्टर में लिखा था 2020 नीतीश कुमार फिनिश, दूसरे पोस्टर में राजद ने बिहार के नक्शे को तीर से घायल दिखाया, जिससे खून निकल आया है।

About Post Author

You may have missed