पटना सिटी के निवासियों को नए पावर स्टेशन से अगले सप्ताह से मिलने लगेगी बाधारहित बिजली

पटना। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग अंतर्गत एक नया पावर सब स्टेशन गायघाट में तैयार हो गया है। पटना सिटी के निवासियों को इंडोर आटोमेटिक सिस्टम वाले सब स्टेशन से दो नया फीडर बड़ी पटन देवी और राजा घाट निकाला गया है। इन दोनों फीडरों से जोड़े गए क्षेत्रों को बाधारहित बिजली अगले सप्ताह से मिलने लगेगी। दो नया फीडर बढ़ जाने के बाद गायघाट, त्रिपोलिया, महाराजगंज आदि फीडरों के अत्यधिक लोड को कम किया जाएगा।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पुष्कर कुमार ने बताया कि सब स्टेशन का सिस्टम अत्याधुनिक, इंडोर तथा पूरी तरह से सुरक्षित है। पावर सब स्टेशन में 10-10 एमबी के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। उन्होंने बताया कि नये राजा घाट फीडर से गायघाट से लेकर त्रिपोलिया तक अशोक राजपथ के दोनों किनारों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होगी। इस फीडर से राजा घाट, गायघाट, गोसाई घाट, मठ केदारनाथ, आलमगंज, पठान टोली, कबूतरी गली, शक्का टोली, बबुआगंज आदि इलाकों को बिजली आपूर्ति होगी। वहीं दूसरे नए फीडर बड़ी पटन देवी से पुराने सिटी कोर्ट से लेकर गाय घाट तक अशोक राजपथ पर, बड़ी पटन देवी मोहल्ला, राजकीय पॉलिटेक्निक, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट आदि से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होगी।
उन्होंने आगे बताया कि इन दोनों फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अगले सप्ताह गायघाट और त्रिपोलिया फीडर को चार चार घंटों के लिए दो दिनों तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान महावीर घाट से लेकर पत्थर की मस्जिद तक के क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। बिजली बंद करने के लिए दिन और समय का निर्धारण मुख्यालय स्तर से होना बाकी है। अभियंता ने बताया कि दो नया फीडर बढ़ जाने के बाद गायघाट, त्रिपोलिया, महाराजगंज आदि फीडरों के अत्यधिक लोड को कम किया जाएगा। सभी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बाधारहित बिजली 24 घंटे आपूर्ति होगी।

About Post Author