पटना पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित एनएच 30 से सटे करमलीचक के पास रात के करीब 2:30 बजे तस्कर ट्रक से शराब उतारकर दो पिकअप वैन में लोड कर रहे थे तभी पुलिस आ धमकी। पुलिस ने शराब के तीन धंधेबाजों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस को देख कुछ लोग मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने ट्रक, दो पिकअप वैन और एक बाइक जब्त किया है। तस्करों ने उत्तर प्रदेश से एक ट्रक शराब मंगाया था।
गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के नाम प्रशांत कुमार, सुबोध कुमार और ओम प्रकाश कुमार हैं। प्रशांत आरा के बसंतपुर का रहने वाला है। सुबोध का घर छपरा के बनियापुर में और ओम प्रकाश कुमार का घर जहानाबाद में है। प्रशांत और सुबोध शराब खरीदने आए थे तभी पुलिस ने मौके पर धर दबोचा। उसने बताया कि हमलोग शराब को वैशाली के एक धंधेबाज को बेचने वाले थे। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आधी रात को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। ट्रक में लोड शराब को छिपाने के लिए ऊपर से फोम रखा गया था।

About Post Author