पटना के 32 अध्यापक फर्जी डिग्री दिखाकर बन गए प्रधानाध्यापक, वेतन रोकने का आदेश, देखें सूची

पटना। सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर गुजरते हैं। फर्जी डिग्री लेकर प्रधानाध्यापक बने ऐसे शिक्षकों से क्या उम्मीदें की जा सकती है। इसी से समझा जा सकता है कि ऐसे प्रधानाध्यापकों के हाथ में हमारे बच्चे का भविष्य है। कुछ ऐसा ही मामले का खुलासा हुआ है। पटना के 32 अध्यापकों ने फर्जी डिग्री दिखाकर प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति ले ली है। जांच के दौरान जब पदोन्नति पाने वाले अध्यापकों से प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह नहीं दे पाए। जांच में इस बड़े फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर संबंधित सभी 32 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसमें कहा है कि स्नातकोत्तर की अमान्य डिग्री के आधार पर प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति लेने वाले अध्यापकों का वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए।
तमिलनाडु और मेघालय प्राप्त की है डिग्री
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने आदेश में कहा है कि पदोन्नति पाने वाले अध्यापकों ने सेवाकाल में स्नातकोत्तर की डिग्री विनायक मिशन विश्वविद्यालय, सलेम, तमिलनाडु एवं महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, मेघालय से पत्राचार के माध्यम से प्राप्त किया है। प्रमाण पत्र की वैद्यता के संबंध में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के सेक्रेटरी अखिलेश गुप्ता के पब्लिक नोटिस के बाद दिनांक 16 मई 2020 एवं स्मार-पत्र पत्रांक 4924 दिनांक 23 जून 2020 तथा पत्रांक 4960 दिनांक 24 जून 2020 एवं अंतिम स्मार – पत्र पत्रांक 6417 दिनांक 12.09.2020 के द्वारा आपके स्नातकोत्तर डिग्री की वैद्यता के संबंध में वांछित अभिलेख की मांग की गयी थी, जो पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों द्वारा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस दशा में स्नातकोत्तर की डिग्री प्रथमदृष्टया अमान्य है। ऐसे में प्रधानाध्यापक के पद पर प्राप्त वेतनादि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। जिला प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक/निदेशालय से प्राप्त मार्गदर्शन एवं अंतिम निर्णय होने तक वेतन का भुगतान स्नातक (प्रशिक्षित) शिक्षक के वेतनमान में करने का निर्णय लिया जाता है।
वे प्रधानाध्यापक जो जांच में नहीं दिखा पाए डिग्री
नेजामुद्दीन, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, मुरादपुर माध्यमिक विद्यालय, बिहारी साव लेन, बांकीपुर
शंभू कुमार, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, काली स्थान, मालसलामी
विनय कुमार शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, नारायणी कन्या माध्यमिक विद्यालय चौक, पटना सिटी
रवि शंकर प्रसाद सिंह, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, मानदा समादार माध्यमिक विद्यालय, लालजी टोला
रविशंकर प्रसाद सिंह, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, मानदासमादार माध्यमिक विद्यालय लालजी टोला, बांकीपुर
अब्दुल रहीम, प्रधानाध्यापक, रामधन सिंह सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय, नगवा, पुनाईचक, गर्दनीबाग
संजय कुमार, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, बहादुरपुर, महेन्द्रू
प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय सिमरा, फुलवारीशरीफ
अनिल कुमार सिंह प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय, सकरैचा, फुलवारीशरीफ
अनिता कुमारी प्रधानाध्यापक, व्यापार मंडल माध्यमिक विद्यालय, फतुहा
अशोक कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय जमालबिगहा, खुसरूपुर
राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, सकसोहरा, बेलछी
सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पश्चिमी मलाही, बाढ़
उमाशंकर शर्मा, प्रधानाध्यापक, सीसीएम स्कूल, मोकामा
उदय शंकर प्रसाद, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय गोसाई गांव, घोसवरी
अनिल कुमार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, नगवा, नौबतपुर
प्रमोद कुमार प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, चिरौरा, नौबतपुर
शशि भूषण प्रसाद, प्रधानाध्यापक, श्रीचंद माध्यमिक विद्यालय, कुर्जी, नौबतपुर
श्रीराम ईश्वर सिंह, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय मृदाहाटोली, नौबतपुर
उपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, रोल्लहौली, दुल्हिन बाजार
उपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, श्रीपालपुर, पुनपुन
गणेश चौधरी प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय डुमरी, पुनपुन
महमुद आलम अंसारी, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय पोटही, पुनपुन
सेराजुद्दीन प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय सेहरा, पालीगंज
गणेश प्रसाद शर्मा प्रधानाध्यापक, म वि सहरामपुर, नौबतपुर
ब्रजकिशोर प्रसाद, प्रधानाध्यापक, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, मसौढ़ी
सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय हासाडीह, मसौढ़ी
रविना प्रसाद सिंह, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय व्यापुर, मनेर
रामाशंकर शर्मा प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, जिवराखन टोला, मनेर
राणा धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, बेलाप, बिहटा
दीनानाथ शर्मा प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, कुरकुरी, पालीगंज

About Post Author