पटना एम्स के गार्ड ने फांसी लगा किया आत्महत्या, एम्स में कोरोना से 2 की मौत

फुलवारी शरीफ। शनिवार को पटना एम्स में गार्ड का काम करने वाला 24 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही उसके परिजनों को खबर दी गयी। मृतक अभिषेक कुमार दो वर्ष से पटना एम्स में गार्ड के रूप में ड्यूटी करता था। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक फुलिया टोला में किराए में रहता था। सुसाइड की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और विलाप करने लगे। उसकी सुसाइड के बारे में कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं था कि उसने क्यों सुसाइड किया। वहीं इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दिए बगैर उसके परिजन शव लेकर अंत्येष्टि के लिए गांव चले गए। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि ऐसी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है।

पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 13 नए मामले
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शनिवार को 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में भोजपुर की 55 वर्षीय उर्मिला देवी और मधुबनी की 32 वर्षीय गुड़िया देवी की मौत हो गयी है। वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे पटना, सुपौल, अररिया, वैशाली, पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed