नए साल से पटना के पांच पार्कों में घूमना हो जाएगा महंगा, जेबें होंगी ढ़ीली

पटना। अगर आप नववर्ष में पार्कों में घूमने की प्लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। क्योंकि नए साल में राजधानी पटना के पांच पार्कों में घूमना महंगा हो जाएगा। पटना के पांच पार्कों में नई दरें एक जनवरी से लागू हो जाएगी। इन पार्कों में घूमने के लिए अब आपको पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा। पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी। इसके लिए राष्ट्रीय संत निर्धारण समिति ने भी अपनी सहमति दे दी है।
इन पार्कों में देने होंगे इतने रुपए
राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क, जोगीपुर स्थित अमृत योजना पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क के शुल्क में बदलाव किया गया है। यहां मॉर्निंग पास के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क में भी बदलाव किए गए हैं, साथ ही साथ पार्क के अंदर नई सुविधाओं के लिए नई दरें भी लागू की जाएगी। पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत के मुताबिक, इन दरों को राष्ट्रीय शुल्क निर्धारण समिति ने अप्रूव किया है। शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क में अब मॉर्निंग वॉकर को प्रतिदिन 5 रुपये देने होंगे। मासिक शुल्क 100, तिमाही ढाई सौ रुपए, अर्धवार्षिक शुल्क 500 और वार्षिक शुल्क 1000 देना होगा। इसी तरह अमृत योजना पार्क में 1 जनवरी को प्रवेश के लिए 20 रुपये देने होंगे। बच्चों के लिए 1 जनवरी का प्रवेश शुल्क 10 रुपये होगा। इस पार्क में मासिक 200 त्रैमासिक पास के लिए 400, अर्धवार्षिक के लिए 600 और वार्षिक पास के लिए 1000 देने होंगे।

About Post Author

You may have missed