तेजस्वी का हमला : चुनाव आयोग ने चौथे नंबर की पार्टी को तीसरे नंबर की पार्टी बनाया

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनादेश नीतीश कुमार के खिलाफ था। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आयोग ने नीतीश कुमार की चौथे नंबर की पार्टी को तीसरे नंबर की पार्टी बनाया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस नेता का कोई नीति, सिद्धांत और विचारधारा नहीं है, उसके लिए क्या दरवाजा खोलना और बंद करना, यह सवाल ही गलत है। उन्हें बिहार की नहीं बस कुर्सी, कुर्सी और कुर्सी की चिंता है।

लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार को घेरा
उसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि बढ़ते बेलगाम अपराध से बिहार के व्यवसायी डरे, प्रतिदिन बैंकों व दुकानों में हो रही करोड़ों की लूट, कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुँध गोलीबारी, सरेआम अपहरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म, जितना होगा अपराधियों का ताबड़तोड़ तांडव, उतना मौज मनायेंगे नीतीश के खास पांच पांडव।
अब देखना है कि तेजस्वी के हमले के बाद जदयू की ओर से क्या प्रतिक्रियाएं आती है।

About Post Author

You may have missed