BIHAR : टाटा और छपरा के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर। दीपवाली एवं छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु आसनसोल-झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते टाटा और छपरा के बीच गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
यह स्पेशल ट्रेन 18181/18182 टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस के समय-सारणी के अनुसार परिचालित की जायेगी, जबकि इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, कंद्रा, चांडिल, बराभूम, जयचंडी पहाड़, बर्नपुर, बड़हिया, तेघरा, कर्पूरीग्राम एवं सोनपुर स्टेशनों पर छोड़कर 18181/18182 टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस के ठहराव के अनुसार होगा।
गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा स्पेशल 05 से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को टाटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.25 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 08182 छपरा-टाटा स्पेशल 07 नवंबर से 02 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को छपरा से 12.35 बजे खुलकर अगले दिन 06.35 बजे टाटा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी का 01 कोच, 3 एसी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

About Post Author

You may have missed