घर-घर जाकर रोज कमाने खाने वालों को राशन दे रहे राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

फुलवारी शरीफ। बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो खालिद अपने फुलवारी शरीफ के फेडरल काॅलोनी इसापुर आवास पर लॉक डाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए रोज कमाने खाने वालों को घर- घर जाकर राशन दे रहे हैं।

मो. खालिद ने बताया कि राजद नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव के निर्देश पर लॉक डाउन में गरीबों की परेशानी को देखते हए घर-घर जाकर चावल, आटा, प्याज, आलू आदि दिया जा रहा है ताकि वे अपने घर में भोजन बनाकर परिवार के साथ खा पी सकें। लॉक डाउन में हर गरीब परिवार की हालत भूखों मरने वाली हो गयी है। ऐसी स्थिति में राजद परिवार पूरे तन-मन-धन से गरीब,, अल्पसंख्यक, दलित और पिछडों सहित सभी वर्गों के लोगों को भोजन का इन्तेजाम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब परिवार को भूख से मरने नहीं दिया जायेगा। मो. खालिद ने कहा कि कोरोना से बचना है और सभी को अपने घर में ही रहना है। जिनके घर राशन-किरासन और दवा आदि कोई जरूरत का समान का दिक्कत है तो उनके घर इसोपुर फेडरल कोलोनी का दरवाजा चौबीस घंटे खुला हुआ है।

About Post Author