तेजस्वी यादव ने ध्यान दिलाया-बहुतों के पास राशन कार्ड नहीं है,वहीं मजदूरों के आधार अपडेट नहीं है…कैसे मिलेगी राहत…

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए तो लॉक डाउन के बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि सरकार के द्वारा घोषित राहत हर गरीब तक पहुंच सके, इसकी मुकम्मल प्रयास हों।उन्होंने कहा है कि तमाम विसंगतियों को दूर करते हुए हर एक बेबस-लाचार तथा गरीबों तक सरकार के द्वारा घोषित धनराशि पहुंचे,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वे आग्रह करते हैं कि प्रदेश में जीवन यापन के लिए दैनिक आय पर निर्भर रहने वाले करोड़ों असहाय गरीब लोगों का एक बड़ा वर्ग है।जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जिनके नाम राशन कार्ड में नहीं है और पूर्व के लालकार्ड धारी जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है।इसके अतिरिक्त दूसरी ओर बिहार के कामगार प्रवासी और अन्य मजदूर भाइयों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने के कारण हजार रुपए की प्राप्ति में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।किसी के पास आधार नहीं है,तो किसी का मोबाइल अपडेट नहीं है।किसी के पास बैंक खाता नहीं है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ने कहा है कि इन सब व्यवहारिक समस्याओं का समाधान ढूंढते हुए हर परिस्थिति में इन सभी तबकों तक आर्थिक सहायता प्रदान करने के वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस पर अपना सुझाव तथा शिकायत दर्ज करानी चाहिए।उन्होंने सरकार से मांग किया है कि सभी गरीबों की मदद सुनिश्चित करें।

About Post Author

You may have missed