खाद्य सामग्री तथा कोयला की वृहत पैमाने पर की गई ढुलाई, चली 155 मालगाड़ियां

पटना। वर्तमान परिस्थितियों की देखते हुए बाजार में आवश्यक सामानों की कोई कमी ना हो इसके लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राथमिकता से मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। कोविड-19 के मद्देनजर तमान चुनौतियों के बावजूद पूर्व मध्य रेल के हजारों रेलकर्मी 24 घंटे मेहनत कर अपने सामाजिक दायित्वों को निभा रहे हैं।
पूर्व मध्य रेल में 11 अप्रैल को 155 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। जिसके दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 58 रेक की लोडिंग की गई एवं 25 रेक अनलोड किए गए। इनमें आम लोगों के सामान्य आवश्यकता की वस्तुओं के 03 रेक तथा कोयला के 55 रेक सहित कुल 58 रेक की लोडिंग हुई। साथ ही खाद्य सामग्री के 04 रेक तथा ताप विद्युत घरों में आपेर्ति हेतु कोयला के 21 रेक सहित कुल 25 रेक अनलोड किए गए। साथ ही आज पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग 08 टर्मिनलों पर 05 रेक खाद्य सामग्री, 02 रेक सीमेंट तथा स्टोन चिप्स के 01 रेक की अनलोडिंग जारी है।

About Post Author

You may have missed