PATNA : कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र में विस्तार और मूल्यवर्द्धन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

फुलवारीशरीफ । शुक्रवार को बामेती पटना के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र में विस्तार और मूल्यवर्द्धन के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 150 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं नवाचार किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, निदेशक, बामेती के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन शशि भूषण कुमार विद्यार्थी, उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन), बामेती के द्वारा किया गया। कार्यशाला का मूख्य उद्देश्य कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र के द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। निदेशक के द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में मो. इस्माईल, उपनिदेशक (पौधा संरक्षण), मुख्यालय, पटना, डॉ. राजेश कुमार, सहायक निदेशक (सूचना), कृषि विभाग, नरेन्द्र मोहन, उद्यान पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त, बामेती, डॉ. प्रमोद कुमार, स्टेट कोआर्डिनेटर, आत्मा नोडल सेल, बिहार, नीरज कुमार, उप निदेशक, (पौधा संरक्षण), बामेती एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author