किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी कांग्रेस, मदन मोहन बोले- किसानों का हर कदम पर साथ निभाएगी कांग्रेस

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद के समर्थन में पटना के प्रमुख चौराहों को जाम किया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में बोरिंग रोड में सुबह से कांग्रेसजन सड़क पर उतर आए। उसके बाद इनकम टैक्स चौराहे पर जाम लगाकर किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने किसान विरोधी बिल वापसी को लेकर जमकर नारेबाजी की। अंत में डाकबंगला चौराहे को जाम कर दिया गया। इस दौरान मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों के हित में सदैव काम किया है और किसानों के भारी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आज कांग्रेसजन सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार कांग्रेस किसान विरोधी कानून को वापस लेने की किसानों की मांग का समर्थन करती है। केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों के लिए किसान और युवा विरोधी कानूनों को रोजाना लागू कराने पर तुली है। उन्होंने कहा कि जब कानून किसानों के हित में कहकर लाया गया और किसान ही आंदोलन कर उस कानून को काला कानून कह रहे हैं तो मोदी सरकार को इसे वापस लेने में दिक्कत क्या है, ये समझ से परे है।


भारत बंद के समर्थन में अवधेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिमा दास, प्रवक्ता राजेश राठौड़, लाल बाबु लाल, पूनम पासवान, बंटी चौधरी, नागेंद्र पासवान विकल, प्रवीण कुशवाहा, अम्बुज किशोर झा, आनंद माधव, मिन्नत रहमानी, गुंजन पटेल, शशि रंजन, अनोखा देवी, कुमारी अनीता, अजय यादव, मृणाल अनामय, सिद्धार्थ क्षत्रिय आदि सहित सैंकड़ों कांग्रेसियों ने अपनी सहभागिता दिखाई।

About Post Author

You may have missed