किसानों की फसलें लुटवाने वाले आज कृषि कानून का कर रहे विरोध : सुशील मोदी

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के किसान एनडीए के साथ हैं। यहां उन्हें भड़काने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर काम किया। कृषि बजट को दोगुना किया और किसानों के खाते में सालाना 6 हजार देने की शुरूआत की। तीन कृषि विधेयक पास कर पैदावार को बेहतर दाम पर कहीं भी बेचने की आजादी देने के साथ मंडी व्यवस्था को भी बनाये रखा। मोदी ने कहा कि किसानों को नये अवसर और अधिकार मिलने से जिन बिचौलियों की मनमानी बंद हो गई, वे कांग्रेस शासित पंजाब के किसानों को गुमराह कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। किसान क्या केवल पंजाब में हैं।
एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के हर गांव में बिजली पहुंचाने में सरकार सफल रही, इसलिए महंगे डीजल पंप से सिंचाई की मजबूरी खत्म हो गई। अब कृषि के लिए अलग फीडर लगाया जा रहा है। जिन वामपंथी दलों ने गांवों को लालटेन युग में रखने वाली लालू-राबड़ी सरकार का समर्थन किया और किसानों की फसलें लुटवायीं, वे कृषि कानून का विरोध कर किसानों के हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed