एक राष्ट्र-एक चुनाव पर बोली कांग्रेस, अंजाम तक पहुंचान के लिए केन्द्र सरकार एवं चुनाव आयोग मिलजुल कर कार्ययोजना तैयार करे

पटना। बिहार कांग्रेस ने भाजपा द्वारा चुनाव सुधार अभियान के तहत एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित सेमिनार में कहा कि भाजपा नेताओं को स्मरण रखना चाहिये कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय 1952, 1957 एवं 1962 के आम चुनाव के समय सारे देश में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ ही हुए थे। इसमें किसी संविधान संशोधन की जरूरत नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने कहा कि इस योजना को अंजाम देने के लिये केन्द्र सरकार एवं चुनाव आयोग को मिलजुल कर कार्ययोजना तैयार करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस योजना को फलीभूत करने के लिये दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है।
श्री वर्मा ने कहा कि 1952, 1957 एवं 1962 में पांच वर्षों पर ही लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव हुए एवं सारे देश में विकास कार्यक्रम लगातार चलते रहे। भाजपा द्वारा इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिये तथा आम जनता को भ्रमित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed