आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की

पटना। आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के सभी जिला अध्यक्षों के साथ वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार डायलॉग प्रभारी अंगेश कुमार सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रणनीति तैयार की।
अंगेश ने बताया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है। पार्टी का बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बिहार में ध्वस्त हो चुकी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी और प्रवासी कामगारों की समस्या, बाढ, सुखाड़, बेतहाशा भ्रष्टाचार और अपराध होगा। शिक्षित युवाओं के बेरोजगारी पर पार्टी आक्रामक रणनीति बना रही है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को कागजी जुमला बताते हुए बिहार श्री अंगेश ने जनता के बीच जाकर सुझाव और समस्याओं को जोर-शोर से उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मालिक जनता है और उसी का खून सत्ता में बैठे लोग चूस रहे हैं, इसे बदलना होगा। हमने दिल्ली में कर दिखाया है और अब बिहार की बारी है इसलिए पार्टी बिहार डायलॉग के माध्यम से सीधे जनसंवाद कर करेगी और जनता के सुझाव के अनुसार अपना चुनावी मेनिफेस्टो तैयार करेगी। सभी जिला अध्यक्षों से मीटिंग के दरम्यान सुझाव लिया गया और सभी जिला अध्यक्षों को आदेश दिया गया कि अपने-अपने जिले के स्थानीय मुद्दे से बिहार डायलॉग की कमिटी को यथाशीघ्र अवगत कराएं, ताकि कमिटी उस पर जल्द से जल्द रणनीति तैयार कर सके।

About Post Author