बिहार चुनाव : अब जदयू ने दो बागियों को किया निष्कासित, दोनों हैं सीएम नीतीश के क्षेत्र के

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं का पाला बदलने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक सबसे अधिक एनडीए नेताओं पर कार्रवाई की गई है। जहां भाजपा ने अब तक 15 नेताओं पर कार्रवाई की है। वहीं मंगलवार को जनता दल युनाइटेड ने भी दो और नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
जदयू की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जदयू ने सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा के नेताओं ई. अशोक कुमार सिंह और ममता देवी (दोनों हरनौत के निवासी) को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। ममता देवी हरनौत से जदयू के टिकट के लिए प्रयासरत थीं। टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में हंगामा किया था। फिलहाल वे लोजपा के टिकट पर हरनौत से चुनाव लड़ रही हैं।
बताते चलें सोमवार को बीजेपी ने छह और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके पहले भी 9 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। उक्त नेताओं पर भाजपा की छवि धूमिल करने और दल विरोधी गतिविधियों के मामले में कार्रवाई की गई है।

About Post Author

You may have missed