एनडीए छोड़ने का फैसला कुशवाहा का ऐतिहासिक व स्वागतयोग्य : अरुण 

भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर भाजपा गठबंधन से अलग होकर और महागठबंधन में शामिल होने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार के कुशासन से बिहार की जनता ही नहीं पीड़ित है बल्कि एनडीए गठबंधन के लोग भी पीड़ित और व्यथित होकर एनडीए छोड़कर बाहर जा रहे हैं। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा लगातार एनडीए में रहते हुए भी शैक्षणिक अराजकता हो या बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सवाल हो हर मुद्दों पर आंदोलन और कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया। लेकिन दोनों सरकारो ने उनके जनहित के मुद्दों को अनदेखी करने का काम किया जिससे व्यथित होकर उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ने का फैसला कर ऐतिहासिक काम किया हैं।श्री यादव ने कहा कि यह तो टेलर है पूरी फिल्म बांकी है अभी कई पार्टियां एनडीए को छोड़ने वाले है।  एनडीए में अमन पसंद और गांधी,जेपी,लोहिया के विचारधारा को मानने वाले लोगो का दम घुट रहा है। इसलिए धीरे धीरे सभी अलग हो रहे है।
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंध में शामिल होने से महागठबंध और महामजबूत  होगा। समाजिक न्याय और साम्प्रदायिक सद्भव की धारा और मजबूत होगा। बिहार में एनडीए का खाता नहीं खुलने वाला है। महागठबंध आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 का 40 सीट जीतेगी।

About Post Author