PATNA : नौबतपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को बनाया बंधक, 5 वर्ष के बच्चे की मौत से गुस्साए थे लोग

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। अपने बेटे की मौत से आक्रोशित नौबतपुर के हेमनचेक गांव पहुंचे एक युवक को लोगों ने घंटों बंधक बनाए रखा। वही पोल से बांधकर रखे गए युवक से ग्रामीण बच्चे के मौत का कारण तलाशने में जुटे रहे। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को ग्रामीणों से बचा कर थाने ले आयी। वही नौबतपुर थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुक्त कराए गए युवक के बयान के आधार पर हेमनचक गांव के कई लोगों पर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। बता दे कि हेमनचक निवासी ओम किशोर सिंह के 5 वर्षीय पुत्र आकाश ओम सिंह का शव पुलिस ने 28 मई को गांव के एक तालाब से बरामद किया था। वही पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके नाबालिग बच्चे को हत्या के बाद उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया था। वही सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से बरामद किया था। वही बच्चे की मां चंचला देवी ने बताया कि उनका बेटा गांव के बंटी कुमार के घर उनके बेटे आदित्य कुमार के साथ खेलने गया था।

वही इसी क्रम में उसकी हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने तालाब से बरामद किया है। मिली जानकरी के अनुसार, सोमवार को पलंगा गांव निवासी छोटू पासवान हेमनचक गांव पहुंचा था। मृतक के परिजनों ने छोटू पासवान को शक के आधार पर उससे पकड़ के गांव के एक बिजली पोल में बांधकर घंटों बंधक बनाए रखा। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी उनके बेटे के मौत का रहस्य अभी तक पुलिस ने सुलझाया नहीं है। आरोपी बंटी कुमार को भी पुलिस खुली छूट दे रखा है। वही इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से छोटू पासवान को मुक्त कराकर अपने कब्जे में लेकर नौबतपुर थाना ले आयी। वही इस मामले को लेकर फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया था कि बच्चे की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार डूबने से हुई है।

About Post Author