पूर्वी चंपारण में ईट से कुचकर युवक की हत्या, डॉग स्क्वाड की मदद से पहचान करने में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिलें के लौकरिया गांव में एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने युवक की पहचान मिटाने के लिए चेहरे को भी बुरी तरह कुचल डाला। गुरुवार को ग्रामीणों ने शव देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चंद्रहिया पंचायत के सेवराहा बिनटोली निवासी बुधन मुखिया के पुत्र नंदलाल मुखिया के रूप में हुई है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए बेतिया से डॉग स्क्वाड की टीम बुलाई गई। करीब छह घंटे तक पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वाड के साथ आसपास के इलाके में खोजबीन की। हालांकि, इस दौरान पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस घटनास्थल पर मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया जाएगा। घटना की बाबत थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। युवक सेवराहा बिनटोली का बुधन मुखिया का पुत्र नंदलाल मुखिया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार की रात युवक लौकरिया गांव में गया था। वहां से देर रात तक घर नहीं लौटावा। इस दौरान परिवारीजन खासा परेशान रहे। उन्होंने ढूँढने की कोशिश भी की। शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि लौकरिया में ही कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। स्वजनों की ओर से देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया है। स्वजनों के आवेदन के बाद घटना का कारण शीघ्र पत्ता चल जाएगा। मामले में संदेह के आधार पर लौकरिया के एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed