सलमान खान को दी गई Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के बाद सरकार ने उठाया कदम

मुंबई। सलमान खान की सुरक्षा को X से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया है। इसका मतलब है कि स्टार के साथ हर समय दो सशस्त्र गार्ड होंगे। साथ ही उनके आवास पर चौबीसों घंटे 2 कमाड़ो तैनात रहेंगे। सलमान खान को बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की सुरक्षा शाखा ने यह फैसला लिया। सलमान के पास पहले उनकी सुरक्षा के लिए केवल एक सशस्त्र गार्ड था। जानकारी के अनुसार, हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस गिरोह के सदस्यों को हत्या को अंजाम देने के लिए अभिनेता के फार्महाउस के बाहर तैनात किया गया था। मुंबई पुलिस की सुरक्षा शाखा ने अब सलमान खान के सुरक्षा कवर को Y+ में अपग्रेड करने का फैसला किया है। वह जहां भी जाएंगे उनके साथ दो सशस्त्र गार्ड होंगे। उनके आवास पर दो गार्ड भी तैनात किए गए हैं। बता दे की इस सुरक्षा कैटेगरी में कुल मिलाकर 11 लोग होते हैं, जिसमें से 2 कमाड़ो और 2 PSO भी शामिल होते हैं और बाकी अन्य पुलिसकर्मी होते हैं। यानी अब सलमान के साथ 11 जवान हर समय उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे।

बता दे की, सलमान खान को आखिरी बार चिरंजीवी अभिनीत गॉडफादर में देखा गया था, जो 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म मोहनलाल की लूसिफ़ेर की रीमेक है। सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम कर रहे हैं, जिसे वीरम का रीमेक बताया जा रहा है। वही टाइगर फ्रैंचाइज़ी के तीसरे भाग टाइगर 3 में भाई कैटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे। यह दिवाली, 2023 पर सिनेमाघरों में खुलने के लिए तैयार है। इसके साथ ही शाहरुख खान की पठान में सलमान का एक कैमियो भी है।

 

About Post Author

You may have missed