PATNA : पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना जू में मनाया विश्व गौरैया दिवस, 100 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

पटना। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर राजधानी के पटना जू में सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद रहे। वही इस अवसर पर उन्होंने पटना जू के गेट नंबर 2 से गोरैया साइकिल मार्च निकाला और साइकिल चलाकर वह मुख्य कार्यक्रम स्थल केना गार्डन पर पहुंचे। साइकिल चला कर उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि गौरैया इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए विभिन्न स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने 3D हॉल परिसर में गौरैया नुक्कड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान तेजप्रताप यादव पटना जू में घूमते हुए नजर आएं। वही इस दौरान उन्होंने अलग-अलग केज में जाकर जानवरों के बारे में जानकारी ली। वही इस कार्यक्रम में शहर के स्कूलों के 6ठी क्लास से लेकर 8वीं क्लास के करीब 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

वही तेज प्रताप यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि गौरैया जो पक्षी है। उसको हमने अपने गांव में भगवान का दर्जा देने का काम किया है। जब भी मेरे स्कूल का छुट्टी हो जाता था तो हमने गांव चले जाते थे। मेरे गांव में मैंने देखा कि जहां पर मेरी नानी सोती थी। वहीं पर ऊपर एक घोसले में गोरिया रहती थी। कभी भी कोई शुभ काम के लिए घर से बाहर निकलता था तो वह गौरैया का चेहरा देखकर जाता था। हम लोग को इस को बचाने के लिए पहल करना है और मुझे पर्यावरण डिपार्टमेंट ही मिला है कि मैं पर्यावरण की रक्षा कर सकूं। बता दें कि तेज प्रताप यादव को पर्यावरण से उन्हें काफी लगाव रहा है। अपने घर में भी उन्होंने राजकीय पक्षी गौरैया के संरक्षण के लिए घोंसला लगवाया है। वही उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार साइकिल से घूम रहे हैं और लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल का प्रयोग करें जिससे प्रदूषण नहीं होगा।

About Post Author

You may have missed