अररिया में जन्मे अद्भुत बच्चे को देखने लोगों की उमड़ी भीड़, हार्ट समेत कई अंग शरीर से बाहर

अररिया। बिहार के अररिया में एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चे का दिल शरीर से बाहर धड़क रहा है वहीं हार्ट के अलावे लंग्स और लिवर का हिस्सा भी शरीर से बाहर हीं नज़र आ रहा है। डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामला अररिया जिला से जुड़ा है। बच्चे का जन्म जोकीहाट रेफरल अस्पताल में हुआ है। जोकीहाट रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के अद्भुत बच्चे का जन्म होना जहां एक तरफ मेडिकल साइंस के लिए अध्ययन करने की बात है वहीं ग्रामीण इलाके के लोग इस तरह के बच्चे के जन्म के बाद भीड़ लगाकर देखने भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जन्मा बच्चा फिलहाल जिंदा है और शरीर के बाहरी हिस्से की तरफ उसका हर्ट और इंटेस्टाइन समेत कई अंग बाहर की ओर ही डेवलप कर रहा है।

वही डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह के अविकसित बच्चे ज्यादा देर जिंदा नहीं रहते हैं। फिलहाल नवजात जीवित है और इसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस अद्भुत बच्चे के पिता का नाम कपिल है और मां का नाम दुलारी देवी बताया जा रहा है। अररिया के जोकीहाट में जन्मे इस अद्भुत बच्चे को जो भी कोई देख रहा है वह आवाक रह जा रहा है। मेडिकल साइंस में भी बताया गया है कि इस तरह के बच्चे जीवित नहीं रह पाते हालांकि डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया है।

About Post Author

You may have missed