पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बैरिया बस स्टैंड से अधिक मात्रा में हथियार वरामद, कोलकाता से बस में लाया जा रहा था

पटना। पटना सिटी के अगमकुआं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बैरिया बस स्टैंड से हथियारों के जखीरा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस और STF ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। बता दे की हथियारों का यह जखीरा कोलकाता से मंगवाया गया था। जिसका इस्तेमाल दिवाली में किया जाना था। बता दे की दिवाली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना अपराधियों ने बना रखी थी। लेकिन अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। वही सिटी DSP अमित रंजन ने बताया कि पिछले दिनों पटना पुलिस और STF की गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के बाहर से आए अपराधी आर्म्स की तस्करी कर रहे हैं। हथियार को कोलकाता से पटना बस से लाया जा रहा है। वही मिली सूचना के आधार पर बैरिया बस स्टैंड में छापेमारी के लिए पुलिस पहुंची जहां से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अपराधी की पहचान जमुई निवासी मो. तौशिफ आलम के रूप में की गयी है। उसके पास से अर्धनिर्मित पिस्टल का बैरल 25 पीस, स्लाइडर 25 पीस, बॉडी 25 पीस, कैश और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

About Post Author

You may have missed