PATNA : महावीर मंदिर में बिना मास्क पहने प्रवेश पर रोक, श्रद्धालु से अपील- दर्शन-पूजन के लिए ही आएं मंदिर

पटना। राजधानी पटना के महावीर मंदिर में बिना मास्क पहने प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मास्क पहनकर मंदिर आने की व्यवस्था कोरोना की पहली लहर से ही जारी है। लेकिन कोरोना के नए मामलों को देखते हुए इसे प्रवेश के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने मंदिर आनेवाले भक्तों को सामाजिक दूरी बनाकर दर्शन-पूजन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक मंदिर में भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस अवधि में भक्तों को मंदिर आने से परहेज करना चाहिए।
पटना जंक्शन स्थित भगवान हनुमान के दो विग्रहों वाला प्रसिद्ध महावीर मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुला रहता है। भक्तों के लिए अपने अराध्य के दर्शन और नैवेद्यम आदि प्रसाद चढ़ाने के लिए पूरे दिन का समय उपलब्ध है। इसलिए मंदिर में एक बार में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए भक्तों को अलग-अलग समय पर अपनी सुविधा से आना चाहिए। इससे मंदिर में सामाजिक दूरी बनाए रखने में सहूलियत होगी।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऐसा देखने में आता है कि कई लोग बेवजह समय व्यतीत करने या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण से मंदिर परिसर में घंटों बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों से अपील की गई है कि मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए ही आएं और उसके बाद यथाशीघ्र मंदिर के से बाहर चले जाएं। इससे मंदिर परिसर में भीड़ जमा नहीं होगी और सबको सुविधा होगी। मंदिर के प्रवेश द्वार, नैवेद्यम काउंटर और अन्य स्थानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है। भक्तों से अपने हाथों को सेनेटाइज कर प्रवेश करने की अपील की गई है।

About Post Author

You may have missed