भागलपुर में पति ने पत्नी से मोबाइल छीना तो घर से भागी बीवी, फोटो लेकर कर रहा तलाश

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में पति ने पत्नी से मोबाइल छिना तो पत्नी घर छोड़ कर ही भाग गई। जिसके बाद से वह घर नहीं आई। अब पति अपनी पत्नी की खोज के लिए सड़कों पर दर- दर भटक रहा है। अपने हाथ में बेबस पति ने पत्नी समेत बच्चों की फोटो लिए सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों से पूछ रहा है कि कहीं देखे हैं क्या? दरअसल मामला जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर 6 मार्च से लापता पत्नी की तलाश में पति थाने से लेकर अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। पति अबोध मंडल अपहरण का आवेदन लेकर जब थाना पहुंचा तो वहां भी फटकार लगाकर उन्हें भगा दिया गया। इसके बाद पति सीनियर एसपी को लिखित शिकायत कर न्याय और पत्नी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है। मामले को लेकर पति का कहना है कि मोबाइल पर उसकी पत्नी किसी से बात करती थी। जिसका विरोध करने पर अक्सर पत्नी विवाद करती रहती थी। 4 मार्च को अपने पत्नी से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद अपने पांच बच्चों को लेकर पत्नी घर से फरार हो गई है। 6 मार्च से महिला गायब है। इसकी सूचना पति ने नवगछिया के इस्माइलपुर थाने में लिखित रूप से देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं लिया। उल्टे डांट फटकार कर भगा दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुझे कई दिनों से अपनी पत्नी पर शक था कि वह मोबाइल पर किसी अन्य से बात करती है। इसी का विरोध किया था और मोबाइल छीन थे। इसके बाद पत्नी घर से भाग गई। 21 दिनों से घर से लापता है। आस पड़ोस एवं सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन किया। लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। उन्होंने शक जताया है कि घटना के दो दिन बाद उनके साडू उनके घर आए थे। उसी के साथ वह गई होगी। इधर बेबस पति ने भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार से लिखित रूप से शिकायत कर पत्नी की बरामदगी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पति ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। 21 दिनों से लापता पत्नी की तलाश में फिलहाल पुलिस कोई सुध नहीं दिया तो वरीय अधिकारियों के दफ्तर का खटखटाए है। बहरहाल देखना होगा कि कब तक पुलिस फरार पत्नी की बरामदगी कर लेती है।

About Post Author

You may have missed