बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के ईवीएम डिस्पैच सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

पटना। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। 19 अप्रैल को पहले चरण का लोकसभा चुनाव होगा। कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। तो वहीं 4 जून को मतगणना होगा। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरो पर है। साथ ही बिहार में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी सख्ती से हो रही है। निर्वाचन जिला पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संबंधित पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ बैठकों निरीक्षकों का दौरा करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में बनाए जा रहे दो विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण और बैठक किया है। इस दरमियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने बताया कि पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाए जा रहे हैं। वही साथ ही सुरक्षात्मक तैयारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी को ईवीएम के डिस्पैच और उसकी पूरी ब्रीफिंग देने की बात कही है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बूथों सहित ईवीएम डिस्पैच सेंटर और स्ट्रॉन्ग रूम पर बिलजी पानी की व्यवस्था ,वाहनों के पार्किंग और आवागमन की व्यवस्था को चिन्हित करना। इस बैठक में उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र हर बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव करना हमारा लक्ष्य है।

About Post Author

You may have missed