लखीमपुर कांड पर चुप क्यों हैं सीएम नीतीश : राजेश राठौड़

पटना। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के पुत्र द्वारा किसानों पर बर्बर तरीके से वाहन चढ़ाकर हत्या के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन क्यों धारण किये हैं? ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के स्वयं-भू नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंतरात्मा सत्तालोभ में मृतप्राय हो चुकी है। वे अपने गठबंधन के सहयोगी भाजपा के नेताओं के द्वारा किये जा रहे ऐसे कुकृत्यों पर मौन साध ले रहे हैं।
राजेश राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घनिष्ठ सहयोगी भाजपा के द्वारा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी नहीं की जा रही है। ऐसे में क्या नीतीश कुमार अपने सहयोगी भाजपा पर उक्त दागी मंत्री की बर्खास्तगी को दबाव बनाएंगे या किसानों की नृशंस हत्या पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए मौन धारण किये रहेंगे?

About Post Author

You may have missed