भारत में व्हाट्सऐप का सर्वर हुआ डाउन, मैसेज भेजने में लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्ली। इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है लेकिन व्हाट्सऐप सर्वर में आई दिक्कत से यूजर्स परेशान होने लगे हैं। सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से ना ही यूजर्स मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं।  सर्वर में आई दिक्कत की वजह से हो रही इस परेशानी को लेकर व्हाट्सऐप यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। व्हाट्सऐप सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। ट्विटर पर व्हाट्सऐप यूजर्स ना केवल इस परेशानी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं बल्कि वॉट्स्ऐप सर्वर ठप्प पड़ने के बाद अब ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में वॉट्सऐप सर्वर डाउन हो गया है। कई यूजर्स ने मेटा-ओन्ड वॉट्स्ऐप सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की है। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई हे। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है। इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की। हालांकि वॉट्स्ऐप की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

About Post Author

You may have missed