बीजेपी के साथ जाने के मांझी के बयान पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, कहा- उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बिहार में मजबूत हैं महागठबंधन

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटी मारने पर जो बयान दिया था. उसका अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जवाब दे दिया है। दरअसल, तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी एक साथ जहानाबाद पहुंचे थे। मांझी के सामने ही पत्रकारों ने तेजस्वी से इस बयान पर सवाल पूछ लिया। डिप्टी सीएम ने भी इसपर तुरंत जवाब दे दिया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरा मजबूत है। जीतन राम मांझी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांझी हमारे अभिभावक हैं। हमारे सारे फैसले साथ मिलकर ही लिए जाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमनें बीजेपी को बिहार से खदेड़ा है। जब-जब बीजेपी हारती है तो हिन्दू मुसलमान करती है। जीतनराम मांझी के एक बयान पर सियासत तेज़ हो गई थी। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश राजहित में अगर फिर पाला बदलते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। वे जो भी करते हैं जनता की भलाई के लिए करते हैं।

About Post Author

You may have missed