पटना समेत बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, तेज बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

पटना। बिहार मौसम विभाग ने अपना ताजा पूर्वानुमान जारी कर लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश हल्की से मध्यम होगी लेकिन मेघगर्जन तेज भी हो सकता है। कल 11 लोगों की मौत हुई थी। बिहार में अगले 3-4 घंटों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने अपना ताजा पुर्वानूमान जारी कर लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है। विभाग के ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि राजधानी पटना समेत, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश हल्की से मध्यम होगी लेकिन मेघगर्जन तेज भी हो सकता है।

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी लोगों को सावधान किया गया है। खासकर किसानों को चेतावनी दी गई है जो खुले खेतों में काम करते रहते हैं। अन्य लोगों से कहा गया है कि यथा संभव घरों में रहें और बाहर हैं तो मौमस के अनुकूल व्यवहार करें। वही मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश हो सकती है। हालांकि अन्य जगहों पर मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। इससे गर्मी और उमस झेलनी पड़ सकती है। अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की धान की रोपनी प्रभावित हो रही है।

About Post Author

You may have missed