पंचायत चुनाव : पटना के दुलहिन बाजार में 70.36% हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखी उत्साह

  • छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न

दुलहिन बाजार। पटना के दुलहिन बाजार प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुए मतदान के दौरान कुल 70.36 प्रतिशत मतदान हुई। इस दौरान मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गयी।


जानकारी के अनुसार, 14 पंचायतों वाली दुलहिन बाजार में कुल 181 मतदान केंद्र बनाया गया था। जिसमें 175 मूल व 6 सहायक मतदान केंद्र शामिल था। वहीं लाला भदसारा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 96 तथा 98 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। इन 14 पंचायतों वाली प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग पदों के लिए 1507 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे। जिनके लिए 93,530 मतदाताओं में से कुल 65,811 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 34212 पुरुष व 31599 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार कुल 70.36 प्रतिशत हुए मतदान में 51.98 प्रतिशत पुरुष व 48.01 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।


वहीं मतदान के समय मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कहीं पुरुष-महिला की लंबी कतार लगी थी तो कही लाचार व दिव्यांगों सहित युवक-युवतियां भी मतदान में काफी रूचि दिखा रहे थे। कहीं-कहीं पर नवविवाहिताएं भी घूंघट में मतदान करने मतदान केंद्रों की ओर जाती दिखाई दी। इस प्रकार पूरे मतदान के दौरान क्षेत्रों में गहमागहमी दिखाई दिया। आदर्श मतदान केंद्रों पर पुरुष महिलाओं की लंबी कतार दिखाई दिया। वहीं पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते दिखे।


मतदान के समय जवारपुर कोरैया गांव स्थित मतदान केंद्र पर हल्की पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। वहीं हरेरामपुर गांव में भी वार्ड सदस्य के समर्थकों ने आपस में विवाद किया। मतदान के दौरान काब गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 18 पर ईवीएम खराब हो जाने के कारण 7 बजे के बदले दो घंटे देर 9 बजे मतदान की शुरूआत कराई गई। जबकि अधिकांश बूथों पर बायोमेट्रिक सिस्टम फेल रहा। पूरे मतदान के दौरान पटना डीडीसी ऋची पांडेय पदाधिकारियों व दल बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

About Post Author