उज्जवला के नाम पर वोट लेने वाले गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी क्यों कर रहे : RJD

पटना। बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्र सरकार पर हमला बाला है। कहा कि चुनाव के समय उज्जवला के नाम पर वोट लेने वाले गैस के सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि क्यों कर रहे हैं, जवाब दें। उन्होंने पूछा है कि क्या सरकार फिर से लोगों को मिट्टी के चूल्हे और लकड़ी से खाना बनाने को मजबूर करेगी और फिर से महिलाओं की आंखों में आंसू देने का काम करेगी, क्योंकि कुछ ही दिन पहले पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई थी और अब घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी 50 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बिहार में 1100 रूपये के करीब मिलेगा। इसी महीने 1 मई को 19 किलो के कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद कीमत बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई। इससे पहले भी 19 किलोग्राम कॉमर्शियल एलपीजी की दर 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 250 रुपये बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि आज देश का नौजवान, किसान, महिला, मजदूर सभी महंगाई की मार से त्रस्त हैं और सरकार का महंगाई कम करने पर कोई ध्यान नहीं है और लोगों के खाना पकाने और खाना खाने पर भी आफत आ गया है।

About Post Author

You may have missed