विकलांग अधिकार मंच ने पत्रकारों और समाजसेवीयों को किया सम्मानित,समाज ने आपको सबकुछ दिया तो आप भी समाज के लिए अच्छा करें- नंद किशोर

पटना/फुलवारी। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा कि समाज से ही समस्त मानव जाति को हर तरह की सुविधा सम्मान और जीने का हक मिला है इसलिए हर सामाजिक प्राणी का दायित्व है कि वह भी समाज के लिए कुछ ऐसा करे जिससे सबका भला हो। दूसरों को खुशियां देना और उनके गमों को बांटना ही सामाजिकता है। दिव्यांगों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सरकार अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक चला रही है जिसे हर व्यक्ति को उसका लाभ उठाना चाहीये। विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी को सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को दिलाने के लिए जो भी बन सकेगा हम करेंगे। दिव्यांगों का दिव्यांगजन से विवाह कराना अनुपम औऱ अनुकरणीय काम है। ऐसे कार्यो में सभी लोगो को बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। पटना के बीआईए भवन में आयोजित कार्यक्रम में जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा आशुतोष मिश्रा अखिलेश संजय , लायन्स क्लब की अध्यक्षा कामिनी सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार , सुमन, शशांक सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। इस सम्मान समारोह में पटना दानापुर सिटी फुलवारी खगौल सहित अन्य इलाके के पत्रकारों एनसीसी कैडेट बीड़ी कॉलेज एवम अन्य क्षेत्रों के लोगो को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया।

About Post Author

You may have missed