धूमधाम से मनेगा विजय दिवस, बक्सर में होगा राष्ट्रभक्तों का समागम : उपमुख्यमंत्री

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि आगामी 23 अप्रैल को राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्म जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि बक्सर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में तिरंगे की शान में राष्ट्रभक्तों का जुटान होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे क्रांतिकारियों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। बिहार की धरती पर 1857 में आजादी की पहली लड़ाई बाबू वीर कुंवर सिंह ने लड़ी थी। उनकी हुंकार से अंग्रेजी सत्ता की चूलें हिल गई थी। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के विषय में लोगों को बताएं। फिरंगी सरकार के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह की बहादुरी के विषय में नागरिकों को बताएं और धूमधाम से विजय दिवस को मनाएं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से विजय दिवस के अवसर पर बक्सर में राष्ट्रभक्तों का समागम होगा।

About Post Author

You may have missed