विद्युत स्पर्शघात से मजदूर की मौत,बिजली की पोल में था करंट,लोगों ने किया सड़क जाम

फूलवारी शरीफ । बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई दिनों से बिजली पोल में आ रहे करंट ने एक मजूदर की जान ले ही लिया।मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम व प्रदर्शन से इस मार्ग पर जीरो माइल से लेकर बेलदारी चक तक सैंकड़ो वाहन फंसे रहे । बारिश के बावजुद प्रदर्शन कर रहे लोगो का आक्रोश शांत होने का नाम नही ले रहा था।
मौके पर अंचलाधिकारी और गोपालपुर समेत आस पास के कई थानों के घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को समझाने में जूटे रहे । मृतक मजदूरी करता था सीमेंट का बोरा लेकर जा रहा था बारिश के कारण रास्ता गिला था पैर फिसल कर गिर गया और बिजली के पोल में जाकर सट गया उपस्थित ग्रामीणों ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मृत्यु हो गई बिजली के पोल में बहुत पहले से लाइन आ रहा था । ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद भी इसे सही नहीं किया गया ।मौके पर पहंचे गोपालपुर गौरीचक परसा बाजार राम कृष्ना नगर थानों की पुलिस के समझाने पर भी लोग सड़क जाम हटाने को तैयार नही हो रहे थे। घटनास्थल पर पहुंचे बिजली एसडीओ के खिलाफ लोगो ने जमकर नारेबाजी और वापस जाओ के नारे लगाए। उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू ,बीडीओ ,सीओ समेत अन्य के समझाने बुझाने और सरकारी चार लाख का मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर करीब साढ़े तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया जा सका। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजुदगी में तत्काल सहायता 23 हजार दी गई ।

About Post Author