PATNA : रिजल्ट में संसोधन की मांग को लेकर उर्दू-बांग्ला टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

  • अभ्यर्थी बोले- कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी मांग रखीं, लेकिन कोई आश्वासन नहीं दिया गया

पटना। उर्दू-बांग्ला टीईटी अभ्यर्थी बिहार सरकार से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थी जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के आवास पर पहुंचें। इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए। इस पर एमएलसी बलियावी ने कहा कि मैंने कई बार इसको संज्ञान में लाया है। सरकार प्रयास कर रही है। जो संभव होगा, उस दिशा में कार्य किया जाएगा। वही, अभ्यर्थियों का कहना है कि 12000 उर्दू- बांग्ला टीईटी का मेरिट लिस्ट में नाम आया था। बावजूद इसके उनलोगों को फाइनल परिणाम में फेल कर दिया गया। इस वजह से अभ्यर्थी लगातार आत्म हत्या कर रहे हैं। रिजल्ट नहीं आने से कई अभ्यर्थी डिप्रेशन में हैं।

अभ्यर्थियों के साथ हो रहे अन्याय के जिम्मेदार सिर्फ सीएम नीतीश कुमार हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि 7 सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। लेकिन इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार को यदि परिणाम में बदलाव नहीं करना है, तो सामने आकर इस बारे में जानकारी दें। हमारी मांगों को ठंडे बस्ते में रख दिया गया है। हम लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी मांग रखीं। लेकिन कोई आश्वासन नहीं दिया गया।

About Post Author

You may have missed