विधानसभा में तुषार हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, बीजेपी बोली- अपराध रोकने को लागू हो योगी मॉडल

पटना। बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सदन में पटना के 12 साल के तुषार का अपहरण और उसकी हत्या का मसला उठा। कार्यवाही से पहले सदन के बाहर बीजेपी ने प्रदेश में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर बिहार सरकार को घेरा। बीजेपी ने यूपी की तर्ज पर योगी मॉडल लागू कर अपराध पर लगाम लगाने की मांग की। बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसकी मांग की। उन्होंने कहा कि अपराधियों में सरकार खौफ पैदा करें। अभी अपराधियों को लग रहा है कि उनकी ही सरकार है। पूरे देश में योगी का मॉडल लागू होना चाहिए। वही इसपर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि योगी जी की बात मत करिए, वो योगी नहीं मठ चलाने वाले हैं और हथियारों के साथ चलते हैं। उनका मॉडल बिहार में लागू नहीं हो सकता है। इधर मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में अगर योगी मॉडल हुआ लागू तो ना सिर्फ अपराध बढ़ेगा बल्कि खास वर्ग को चुन-चुनकर पुलिस कार्रवाई करने लगेगी। अपराध के बढ़े मामले पर मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि अपराध की घटना को 100% रोकने का दावा तो किसी ने नहीं किया है। जहां अपराध की घटनाएं हो रही है, वहां कार्रवाई हो रही है। अपराध को रोकने का प्रयास चल रहा है। कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। माले विधायकों ने बढ़ते अपराध के मामले में सदन के बाहर हंगामा किया। बिहटा में छात्र की हत्या मामले में हंगामा किया। माले विधायकों ने कहा कि अपराध रोकने में सरकार पूरी तरफ फेल हो गई है। डीजीपी का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है। आज सदन में गृह विभाग के बजट पर चर्चा होनी है। सदन के बाहर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने ओवैसी के बिहार दौरे पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश अच्छा चल रहा है। कुछ लोग बिहार में गड़बड़ है, जिन्हें पहचान कर जेल भेजा जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने राज्य में हत्या और अपरहण की घटना बढ़ गई है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य की हालत खराब है।
नीतीश के साथ आने से अच्छा है जहर खा लिया जाए : बीजेपी
इधर नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की अटकलों पर भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल बोले कि नीतीश कुमार के साथ जाने से बेहतर हम जहर खा लेंगे। नीतीश जिसके साथ जाएंगे, उसे डूबा देंगे। एसेट नहीं वो लायबिलिटी बन चुके हैं। उनसे गठबंधन पर कहा कि पार्टी ही नहीं बचेगी तो गठबंधन करने का क्या फायदा होगा। सोमवार को हंगामे के बीच विधानसभा में पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल में अनुसूचित और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे। इसके अलावा शून्य काल के भी प्रश्न किए जाएंगे। इस दौरान 3 विभागों के ध्यानाकर्षण पर सरकार का जवाब होगा। जिसमें सरकार शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग और जल संसाधन विभाग पर जवाब देगी। वही दूसरी पाली में वित्तीय कार्य लिए जाएंगे। जिसमें पथ निर्माण विभाग पंचायती राज विभाग कला संस्कृति विभाग अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी। इसके अलावा इन सभी विभागों पर कटौती प्रस्ताव पेश किए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed