UP : बंद पड़ी फैक्ट्री व कंपनियों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

  • पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सहरानीय कार्य

गौतमबुद्धनगर (यूपी)। गौतमबुद्धनगर थाना इकोटेक 3 पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री व कंपनियों में चोरी करने वाले गैंग के 5 अभियुक्तों को चोरी के माल, 3 कट्टा, 1-1 जिंदा कारतूस, 2 नाजायज चाकू एवं चोरी करने में प्रयुक्त गाड़ी बैगन आर रजि. नं. डीएल5सी एफ2030 सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ये हैं शामिल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, बीते 31 दिसंबर की रात्रि में थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश पर चलाये गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान ग्राम हबीबपुर से बंद पड़ी फैक्ट्री-कंपनियों में चोरी करने वाले गैंग के 5 अभियुक्त मो. चांद पुत्र शमीम, निवासी मोहल्ला अकबराबाद, सरकारी अस्पताल कस्बा, थाना श्याना, जिला बुलंदशहर, हाल पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर, अब्दुल अजीम पुत्र मो. नईम निवासी मोहल्ला मनिहारा वाला कुआं, रूकनसराय, कोतवाली, बुलन्दशहर, आजाद पुत्र स्व. भूरे खां निवासी मोहल्ला अकबराबाद, सरकारी अस्पताल कस्बा, थाना श्याना, बुलन्दशहर, बोबी पुत्र मंगल सिंह, ग्राम हीरापुर, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर और शाहिद पुत्र स्व. बाबू खां निवासी श्याना अड्डा, काशी राम कालोनी, 40 फुटा रोड बस अड्डा, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर (सभी हाल पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर) को गिरफ्तार किया गया है।
इन समानों की हुई बरामदगी
अभियुक्तों के कब्जे से थाना हाजा क्षेत्र में बीते 27 दिसंबर की रात्रि में प्लाट नं. 312 प्रेस कंपनी से चोरी गये सिल्वर शीट न्यूज पेपर छापने के 28 पीस व इलेक्ट्रोनिक पीस पैनल के अंदर 7 पीस, एक रेग्यूलेटर पारस कंपनी पाईप, एक छोटा गैस सिलेंडर, 01 छोटा गैस चूल्हा, एक बैटरी सुकोई कंपनी, एक बैटरी ल्यूमिनस कंपनी संबंधित बरामद हुआ है तथा थाना सूरजपुर क्षेत्र में बंद पड़ी कंपनी से चोरी किया हुआ 2 चेंजर, एक इलेक्ट्रोनिक मोटर ब्लैक मैक्स कंपनी, एक वर्निंग पैनल आफ फ्रंट पीस, 1 इलेक्ट्रोनिक स्कीन पैनल आन आफ फं्रट पीस, 1 ब्लोवर मोटर सूर्या कंपनी, 1 पैनल इलैक्ट्रानिक, एक स्टील का रोलर बेलनाकार रोयल पराइड कंपनी, स्टील के छोटे व बड़े कुल 6 ब्लॉक गोल रोलर व 1 सिल्वर की फट्टी व चोरी सामान ले जाने व लाने में प्रयुक्त एक बैगन आर कार, एक-एक जिन्दा कारतूस व 2 चाकू बरामद किए गए है। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गौतमबुद्धनगर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ.नि. प्रदीप कुमार द्विवेदी थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
2. उ0नि0 राहुल कुमार थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
3. का. 2850 संजेश कुमार थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
4. का. 2846 रामनिवास थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
5. का. 161 शोभित कुमार थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
6. का. 1899 शिव कुमार थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
7. का. 1729 संदीप कुमार थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर
8. का. 1737 विनीत कुमार थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्दनगर

About Post Author

You may have missed