यूपी विधानसभा चुनाव : आज शाम थमेगा तीसरे चरण का प्रचार, 20 फरवरी को होगा मतदान

यूपी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहले दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होगा। तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। 16 जिलों की 59 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं व स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कीं। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान हो रहे हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर महोबा जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा।

16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान, सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी

आज शाम तीसरे चरण के लिए प्रचार थमने के साथ इन 16 जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही, इन सभी 16 जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। यह दुकानें सोमवार 21 मार्च को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां बूथों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। फिलहाल मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

तीसरे चरण का चुनाव भाजपा व सपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस चरण में कई जिले ऐसे हैं जो कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने यहां जबरदस्त सेंधमारी की थी और 59 में से 49 सीटें जीतीं थीं। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थी। सपा के लिए चुनौती अपने गढ़ को दोबारा पाने की है वहीं भाजपा के लिए चुनौती अपना पिछला रिकार्ड दोहराने की है।

About Post Author

You may have missed